Supreme Court directs BCCI, to allow Bihar team in Ranji Tournaments | वनइंडिया हिंदी

2018-01-04 21

A good news has arrived for young cricketers of Bihar. Today BCCI was directed by Supreme Court to allow Bihar team in Ranji and other state wise tournaments. SC said it is required for the spirit of cricket. Bihar was having its own Ranji team 18 years ago, but it was dismissed after the Jharkhand Ranji team came into existence. This news might have surely brought happiness on the face of youth cricketer of Bihar.

बिहार के युवा क्रिकेटर सुप्रीम कोर्ट के एक निर्देश से काफी खुश होंगे. दरअसल सर्वोच्च न्यायालय ने बीसीसीआई को निर्देश दिया है कि बिहार की रणजी टीम को भी रणजी टूर्नामेंट और अन्य मैच में शामिल किया जाए, ताकि खेल का उत्साह बना रहे. ऐसे में बिहार की टीम 18 साल बाद रणजी में वापसी करेगी. बता दें कि 2001 से बिहार की टीम ने रणजी में हिस्सा नहीं लिया है. इस ख़बर को जानें और अधिक गहराई से इस वीडियो में. देखें यह वीडियो.